कोलकाता : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से बुधवार को विमानों का संचालन बाधित हुआ। एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि बुधवार सुबह से ही घना कोहरा पूरे महानगर के आसमान में छाया हुआ था, इस वजह से विमानों की लैंडिंग और उड़ान में दिक्कत हो रही है। इसके कारण सुबह के समय करीब दो घंटे तक उड़ानों को रोक कर रखा गया था।
सुबह 6:00 बजे के करीब दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई थी जिसके कारण निश्चित समय पर विमानों की उड़ान नहीं हो सकी। सुबह 5:37 से 7:45 तक एयरपोर्ट पर एक भी विमान की लैंडिंग नहीं हुई और ना ही कोई विमान उड़ा।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही तापमान में हल्की कमी शुरू हुई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे गिरा है हालांकि अभी भी तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। सुबह 10 बजे के बाद धूप खिली।