कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस कारण मौसम जनित सर्दी- खांसी, बुखार जैसी बीमारियां बढ़ने लगी हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय के मुताबिक, सोमवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री है, जो सामान्य है। इसके विपरीत अधिकतम तापमान गिरकर 25.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिलों में भी तापमान में इसी तरह असामान्य तरीके से कमी और बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर बंगाल में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। इस कारण वहां भीषण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिमी शीतल हवाओं के प्रवेश की वजह से ठंड बढ़ रही है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी की वजह से दिन को हल्की गर्मी और रात को ठंड लग रही है। इस कारण वायरल बीमारियां बढ़ने लगी हैं।