कोलकाता : कोलकाता समेत पूरे राज्य में कोहरे का कहर रह रहा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हालांकि सुबह के समय और शाम ढलते ही पूरे राज्य में कोहरे की घनी चादर छा जा रही है जिसके कारण दृश्यता काफी कम रह रही है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले सप्ताह से तापमान में भी और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी तथा कोहरा भी बढ़ेगा। उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है जिसके कारण वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।