दीघा : भोजन की स्वच्छता की जांच करने के उद्देश्य से खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के होटलों एवं रेस्तराओं में अभियान चलाया है।अधिकारियों के इस अभियान से खाद्य सामग्री के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।
बुधवार की सुबह अधिकारियों ने पुलिस के साथ अभियान शुरू किया और नगर के होटल, रेस्तराओं पर छापा मारा। अधिकारियों एवं पुलिस ने हरेक रेस्तरा एवं होटलों में खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की है। इसके अलावा फ्रिज में रखे खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की गई। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि सामुद्रिक केकड़ा खाने से दीघा में चार पर्यटकों की मौत हो गई थी। इससे देखते हुए खाद्य विभाग के अधिकारी लगातार रेस्तराओं एवं होटलों में अभियान चला रहे हैं।