कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें ग्रीन कोरिडोर कर बॉलीगंज के पॉम एवेंयू स्थित उनके आवास से अलीपुर के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है।
चिकित्सकों ने बताया है कि उनके रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। उनके बेटे सुचेतन भट्टाचार्य ने फिलहाल मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है, लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह से ही उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उनके घर पर ही चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही थी। अपराह्न सेहत गंभीर होने पर उन्हें ग्रीन कॉरिडोर कर पॉम एवेन्यू स्थित आवास से अलीपुर के वूडलैंड अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है।
डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत अति गंभीर है और सेहत के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जाएगी।