कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक गांगुली ने बीरभूम नरसंहार को लेकर राज्य प्रशासन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को एक परिचर्चा सत्र में शामिल होने पहुंचे गांगुली ने कहा कि आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया लेकिन जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गिरफ्तार करने को नहीं कहा तब तक किसी संलिप्त की गिरफ्तारी नहीं हुई।
इसके अलावा राज्य भर में छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद करने संबंधी ममता बनर्जी के निर्देश का जिक्र करते हुए अशोक गांगुली ने कहा कि सीएम ने पुलिस को निर्देशित किया कि गैरकानूनी बम, बारूद, बंदूक आदि हैं उनकी बरामदगी की जाए। यानी उन्हें पता था कि ये सारी चीजें जमा कर रखी गई हैं और उनके कहने के बाद पुलिस प्रशासन छापेमारी कर रहा है। इससे साफ है कि राज्य प्रशासन पूरी तरह से दल दास है और जब तक पॉलिटिकल मास्टर का आदेश नहीं मिलता तब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
उल्लेखनीय है कि बीरभूम नरसंहार की जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है। यह फैसला सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को नागवार गुजरा है।