फर्रुखाबाद : समाजवादी पार्टी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के उसूलों से भटक गयी है, इस वजह से पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। यह बात शुक्रवार को देर रात सपा के मजबूत स्तम्भ पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कही।
नरेंद्र सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा टिकट काटने को लेकर जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर अमृतपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह के सिद्धातों व आदर्शों से भटक गई है। पूर्व मंत्री के इस्तीफे से जिले की समाजवादी पार्टी में हड़कंम मच गया है।
बताते चलें कि, जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अमृतपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने जिन सिद्धांतों व आदर्शों को लेकर पार्टी बनाई थी, अब उन सिद्धांतों व आदर्शों से पार्टी भटक चुकी है। कुछ वर्षों से लगातार हमारी व हमारे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होने के कारण व हमारे बार–बार पार्टी फोरम में कहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी वजह से आहत होकर मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
श्यादव 06 बार विधायक चुने जा चुके हैं। उनके पिता बाबू राजेन्द्र सिंह यादव 07 विधायक रहे। सैफई घराने से उनका बहुत करीबी रिश्ता रहा है। टिकट न मिलने से खिन्न नरेंद्र सिंह ने अब पार्टी से नाता तोड़ लिया है जिससे सपा खेमे में खलबली मची हुई है।