मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स मामले की जांच करने वाले मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का तबादला कर दिया गया है। उन्हें मुंबई के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से चेन्नई डीजी टैक्सपेयर सर्विस निदेशालय भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 6 लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की चार्जशीट में क्लीन चिट दी गई है। एनडीपीएस कोर्ट में बीते शुक्रवार को एनसीबी ने चार्जशीट पेश की। चार्जशीट आर्यन समेत 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की बात कही गई।
आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से ही समीर वानखेड़े की आलोचना हो रही थी। अब वानखेड़े के तबादले को आर्यन खान ड्रग्स केस में हुई किरकिरी के बाद कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।