फर्जी पासपोर्ट कांड में कोलकाता पुलिस का पूर्व एसआई गिरफ्तार, अब तक हुई 9 गिरफ्तारियां

कोलकाता : फर्जी पासपोर्ट मामले में कोलकाता पुलिस ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। इस बार पुलिस विभाग का एक पूर्व अधिकारी जाल में फंसा है। शुक्रवार देर रात पुलिस की एक विशेष टीम ने उत्तर 24 परगना के अशोकनगर इलाके में छापेमारी कर 61 वर्षीय अब्दुल हई को गिरफ्तार किया। अब्दुल हई कोलकाता पुलिस के पासपोर्ट से जुड़े विभाग में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस विभाग में रहकर पासपोर्ट जालसाजी में मदद का आरोप

कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अब्दुल हई सुरक्षा नियंत्रण संगठन (एससीओ) से जुड़े थे। यह विभाग पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेजों की जांच करता है। पुलिस को संदेह है कि इस विभाग में होने के कारण अब्दुल हई को पासपोर्ट जालसाजी में मदद करने का अवसर मिला। माना जा रहा है कि वह लंबे समय से इस फर्जीवाड़े में शामिल थे और इस नेटवर्क के जरिए कई अवैध पासपोर्ट बनाए गए। जांच अधिकारी अब्दुल से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

सितंबर से जारी है जांच, उत्तर 24 परगना बना केंद्र

गौरतलब है कि यह मामला पिछले साल 27 सितंबर को भवानीपुर थाने में दर्ज किया गया था। भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोलकाता पुलिस के लालबाजार मुख्यालय ने जांच शुरू की थी। शुरुआती जांच में पता चला था कि जाली दस्तावेजों के जरिए फर्जी पासपोर्ट बनाए जा रहे थे और इस काम में एक बड़ा संगठित गिरोह सक्रिय है। इस नेटवर्क की जड़ें कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में फैली हुई हैं। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कई उत्तर 24 परगना से पकड़े गए हैं।

जांच एजेंसियां अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि अब्दुल हई से पूछताछ के बाद और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जितनी गहराई से जांच हो रही है, उतनी ही परतें खुलती जा रही हैं और जालसाजी का नेटवर्क बड़ा होता दिख रहा है। पुलिस इस पूरे मामले में और गिरफ्तारियां कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *