इजराइल में कोरोना वैक्सीन की दी जाएगी चौथी डोज

Covid Vaccine

यरुशलम : दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच इजराइल में कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज दी जाएगी। यह डोज 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों, चिकित्सा कर्मियों और उन लोगों को दी जाएगी, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है।

वैक्सीन की चौथी डोज उन लोगों दी जाने वाली है, जिन्हें तीसरी डोज लगवाए हुए कम से कम 4 महीने हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि यह एक अच्छी खबर है और हमें इससे ओमिक्रॉन की लहर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी, जो दुनिया भर में तेजी से फैल रही है।
बेनेट ने कहा कि इजराइल के लोगों को सबसे पहले कोरोना रोधी वैक्सीन की तीसरी डोज लगी थी। अब चौथी डोज में भी हम आगे बने रहेंगे।

इजराइल में हाल के हफ्तों में कोरोना के अधिक संक्रामक स्वरूप के नए मामले बढ़ गए हैं और देश ने नवंबर में अपनी सीमा को बंद करना तथा यात्रा पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी थीं। यात्रा प्रतिबंध की सूची में शामिल अन्य देश बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, हंगरी, इटली, मोरक्को, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और तुर्की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *