कोलकाता : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नई सियासी पारी के संकेत दिए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने एक दशक के अनुभव का जिक्र किया और बिहार से नई ‘शुरुआत’ करने की बात कही है। अब उनकी नई सियासी पारी को लेकर पश्चिम बंगाल में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी के रणनीतिकार की भूमिका में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुके प्रशांत किशोर को लेकर तृणमूल कांग्रेस की दिलचस्पी बरकरार है।
उनकी संभावित राजनीति को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजुमदार ने सोमवार को कहा है कि यह प्रशांत किशोर का खुद का निर्णय है। वे भविष्य में क्या करेंगे वह उनका व्यक्तिगत मामला है। वह अपने ट्वीट के माध्यम से खुद की पार्टी बनाने की बात कहना चाह रहे हैं या फिर बिहारवासियों को सतर्क रहने का संकेत दे रहे हैं, यह देखना होगा। मजुमदार ने आगे कहा कि पीके खुद कहते हैं कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हमेशा हैं। वह ममता बनर्जी को बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश की नेता मानते हैं। उन्हें सदा तृणमूल कांग्रेस का साथ मिला है और भविष्य में भी मिलेगा।
दूसरी तरफ भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने पीके की नई पार्टी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कितनी ही पार्टियां इस देश में आयीं और गयीं, उनकी सूची बनाई जाए तो बहुत लम्बी हो जाएगी। किसी भी पार्टी से पैसे लेकर उसके लिए काम करना और जनता का विश्वास जीतना दो अलग-अलग बाते हैं। हमें इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं है।