जी-20 : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंचे

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचे। इस दौरान वह दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

हवाई अड्डे पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने उनका स्वागत किया। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी अपनी बेटी के साथ इंस्टेंट एयरपोर्ट पर मौजूद थे। राष्ट्रपति बाइडेन ने उनसे बातचीत की और केंद्रीय मंत्री के साथ भी संक्षिप्त बातचीत की।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने नृतकों के उस समूह का भी उत्साहवर्धन किया जिन्होंने उनके स्वागत में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया था।

यात्रा के दौरान बाइडेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पोस्ट में कहा, “जी20 शिखर सम्मेलन के लिए हमारे सम्मानित अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। हवाई अड्डे पर जनरल वीके सिंह ने जो बाइडेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *