कोलकाता : 16 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस सरकार खेला होबे दिवस के तौर पर घोषित कर चुकी है, पिछले साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे मनाने की घोषणा की थी। इसे लेकर दिलीप घोष ने कटाक्ष किया है। मंगलवार की सुबह न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का खेल खत्म है। खेल हमारा शुरू है और तृणमूल कांग्रेस दो गोल से पीछे चल रही है। उन्होंने कहा, ”हम भी देखेंगे कि क्या खेला जाता है। खेल शुरू हो गया है। दो गोल हो चुके हैं। तीसरा भी होगा।’’
तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अभिषेक बनर्जी ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस की आधी रात को सोशल मीडिया पर लाइव किया था। वहां उन्होंने व्यावहारिक रूप से केंद्र पर हमला बोला था। उनके बयान पर तंज कसते हुए दिलीप घोष ने कहा कि वह दिन में लोगों के सामने बाहर नहीं जा सकते। उन्हें लोगों से नजर मिलाने में शर्म आती होगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं। उसके बाद मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने ममता बनर्जी के बेहद खास और बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।