गंगासागर : तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटा अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज

कोलकाता : गंगासागर मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने सागरद्वीप में शिविर लगाया है। कपिल मुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास ने इस सेवा शिविर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा मानव का धर्म है, इसलिए इसमें लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस मौके पर समाज की तरफ से कृष्णा सिंह ने कहा कि पिछले वर्षो की तरह इस बार भी अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने तीर्थयात्रियों की सेवा के विभिन्न इंतजाम किए हैं। शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने, प्राथमिक उपचार, चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था है। सेवा कार्य में समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय हैं।

समाज के मुख्य संरक्षक जेपी सिंह के निर्देशन में सेवा शिविर लगाया गया है। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर चंद्रिका बक्श सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, सुनील सिंह (सोदपुर), अजय सिंह (कोन्ननगर), राकेश सिंह, गुड्डन सिंह, श्याम सिंह, गोराचंद सिंहरॉय, सायंतन सिंहराय, अरुण सिंह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *