कोलकाता : कोलकाता के आउट्रम (बाबु) घाट पर गंगासागर तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए राष्ट्रीय बिहारी समाज ने बिहार सेवा शिविर का आयोजन किया है जिसका उद्धाटन विधायक विवेक गुप्त ने प्रदीप प्रज्ज्वलित करके किया। राष्ट्रीय बिहारी समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन हरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह, महासचिव अंकुल सिंह और कोषाध्यक्ष राजा बाबु सिंह राठौर के नेतृत्व में मंच संचालक राष्ट्रीय बिहारी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष (प० ब०) एवं बैरकपुर क्षत्रिय समाज के संस्थापक अध्यक्ष मनोज सिंह आदर्श द्वारा गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग पर विधायक विवेक गुप्त ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रति वर्ष लगनेवाले इस मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की केन्द्र सरकार से मांग कर रही है और जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम आवाज उठाते रहेंगे।
राष्ट्रीय बिहारी समाज ने सभी अतिथियों का स्वागत बिहारी अस्मिता की पहचान गमछा अंगवस्त्र से किया। इस अवसर पर पार्षद सत्येंद्र सिंह, राजेश सिन्हा और विजय उपाध्याय के साथ अन्य कई सम्मानीय अतिथियों ने अपने वक्तव्य रखे।
इस अवसर पर रणधीर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, शिक्षक कृष्णजी सिंह, राम बाबु सिंह चन्देल, प्रहलाद सिंह, संतोष सिंह, पल्लवी ओझा, नन्द जी सिंह, कैप्टन के सी सिंह, मनोज सिंह सिकरवार, वशिष्ठ नारायण ठाकुर, राम नरेश जायसवाल, नीता शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह राठौर, भरत सिंह, बरमेश्वर सिंह, मोहन सिंह पुतुल, प्रियंका सिंह, इन्दु सिंह और अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।