सिलीगुड़ी : पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म के आरोप लगे है। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाने के एसआई सुब्रत गुण के खिलाफ सिलीगुड़ी की एक युवती ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी है। शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। युवती का आरोप है कि एसआई ने थाने के पास स्थित अपने घर में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत दर्ज कराने के दौरान थाने में युवती की तबीयत बिगड़ गई। उसे बार-बार उल्टी होना लगी। पुलिस ने रात करीब एक बजे युवती को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने कहा, मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पुलिस मेरा शारीरिक परीक्षण नहीं करा रही है।
हालांकि इस मामले में आरोपित एसआई सुब्रत गुण ने फोन पर बताया कि, उन पर लगे आरोप निराधार हैं। युवती उनकी परिचित है। उन्होंने दावा किया कि युवती ने उनसे उधार ले रखा है। पैसे वापस ना देना पड़े इसलिए उसने यह रास्ता चुना है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि आरोपित एसआई ने कुछ दिन पहले उन्हें फोन पर बताया कि मेरे नाम पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है इसलिए थाने आना होगा। फिर आरोपित कुछ न कुछ बहाने उसे अपने पास बुलाया करता था। शुक्रवार की आरोपित ने अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया।
युवती राजगंज थाने के सामने आरोपित एसआई के घर गई। आरोप है कि वहां एसआई ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। फिर आरोपित एसआई ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर परिवार समेत उसे जान से मारने की धमकी दी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।