नयी दिल्ली : साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में करीब पांच महीने पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार एक युवक शादी का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला सहकर्मी को मुम्बई से दिल्ली लेकर आया था। जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो युवक ने उसकी हत्या कर दी, फिर शव के कई टुकड़े किए और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंककर शव को ठिकाने लगा दिया। घटना के करीब पांच महीने बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने अभियुक्त आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय विकास मदान वाकर ने 8 नंवबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। वाकर ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। पीड़ित की 26 वर्षीया बेटी श्रद्धा वाकर मुंबई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई। जल्द ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से आफताब को शनिवार को ढूंढ निकाला। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी। इसी पर दोनों में विवाद होता रहता था, इसलिए 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को चापड़ से कई टुकड़ों में बांटा और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने आफताब के बयान पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम अभियुक्त के बयान के आधार पर शव के टुकड़े ढूंढने की कोशिश कर रही है। शव को रखने के लिए उसने एक डीप फ्रीजर भी खरीदा था। शव के टुकड़े फ्रीज में से निकाल कर रात को जंगल में फेंक देता था।