दार्जिलिंग : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही दार्जिलिंग एक बार फिर सुर्ख़ियों में आने लगा है। दार्जिलिंग की समस्या के राजनीतिक समाधान की मांग को लेकर गोर्खा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) ने कमर कस ली है।
खबर है कि जीएनएलएफ अध्यक्ष मन घीसिंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली जा रहे हैं। मन घीसिंग पहाड़ के मुद्दे के स्थायी राजनीतिक समाधान और 11 जनजातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की मांग पर चर्चा करेंगे।
पहाड़ के राजनीतिक दलों ने पिछला लोकसभा चुनाव इन्हीं दो मांगों के साथ लड़ा था। भाजपा ने उक्त मांग पूरा करने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बाद भी पहाड़वासियों की मांगें पूरी नहीं हुई।
अब एनडीए गठबंधन सहयोगी जीएनएलएफ ने एक बार फिर पहाड़ की समस्या के स्थायी राजनीतिक समाधान की मांग की पहल शुरू की है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पहाड़ के लोगों की मांगें पूरी नहीं होने से जीएनएलएफ पर सवाल उठ सकता है। इसलिए जीएनएलएफ अपना अस्तित्व बचाने के लिए इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है।