नयी दिल्ली : गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
गूगल के सीईओ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री। आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए हम भारत की जी-20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।”
इससे पहले आज दिन में सुंदर पिचाई ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी। इस दौरान राष्ट्रपति ने पद्म भूषण से सम्मानित पिचाई को भारतीय प्रतिभा और ज्ञान का प्रतीक बताया और उनसे भारत में सार्वभौमिक डिजिटल साक्षरता के लिए काम करने का आग्रह किया।