मालदा : शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक सरकारी बस में अचानक आग लग गई। इसे लेकर यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों के मुताबिक, वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद से यात्रियों ने सरकारी बसों की सर्विस और मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
चांचल बस डिपो के कर्मचारियों ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले के तुंगी दिघी (धूमा दिघी) इलाके में शुक्रवार की सुबह मालदा के चांचल से सिलीगुड़ी जा रही सरकारी बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से बस चालक और यात्रियों को बचा लिया गया। इस खबर के सामने आते ही मालदा के चांचल बस डिपो में हड़कंप मच गया। चांचल डिपो में बस सेवा चल रही थी लेकिन यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई। यात्रियों ने यह भी शिकायत की है कि सरकारी बसों का रख-रखाव ठीक से नहीं किया जाता है।
आग लगने के वक्त बस में सवार यात्री अभिजीत दास ने कहा कि वे चांचल से बस से सिलीगुड़ी रहे थे, उत्तर दिनाजपुर के तुंगी दिघी इलाके में अचानक बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। वे दहशत में बस से नीचे उतर गये। बस यात्रियों ने सरकारी बस में आग लगने की घटना के लिए सीधे तौर पर उत्तर बंगाल राज्य परिवहन विभाग के चांचल बस डिपो की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया।
हालांकि उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम चांचल बस डिपो के प्रभारी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
डिपो के एक कर्मचारी फारूक हुसैन ने कहा कि आज की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि हर दिन की तरह आज भी बस सेवा सामान्य है, यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं है।