नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार को बिना देरी किए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करवानी चाहिए।
चौधरी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम बिहार और पश्चिम बंगाल पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं। लेकिन सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जल्द कराए।
चौधरी ने कहा कि विपक्षी दलों के सांसद मणिपुर का दौरा कर वापस आए हैं। अब चाहिए कि सत्ता पक्ष के सांसद भी मणिपुर का दौरा करें और हालात का जायजा लें।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए एकजुट है। इंडिया घटक दलों की मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में मणिपुर मुद्दे पर जवाब दें। इंडिया घटक दलों के जो सांसद मणिपुर के दौरे पर गए थे उन्होंने आज संसद भवन परिसर में बैठक की और इंडिया गठबंधन के पार्टी नेताओं को वहां के हालात के बारे में जानकारी दी। उसके बाद सभी दलों ने पुन: सदन में मणिपुर पर चर्चा की मांग की।