- शुभेंदु के दफ्तर में छापेमारी और योजना तथा निगरानी आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति पर हुई चर्चा
कोलकाता : नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम स्थित दफ्तर में बिना किसी पूर्व सूचना पुलिस की छापेमारी और राज्य सरकार की ओर से योजना और निगरानी आयोग के अध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव से जवाब-तलब किया है।
राज्यपाल ने मंगलवार की सुबह मुख्य सचिव द्विवेदी को राजभवन में बुलाया था। सुबह 11:00 बजे से कुछ समय पहले ही द्विवेदी राजभवन पहुंच गए थे। करीब एक घंटे तक दोनों के बीच बैठक हुई है। खुद राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विकास और कल्याण के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं और निगरानी आयोग के अध्यक्ष के तौर पर कौस्तव रॉय की नियुक्ति हुई है। इस बारे में जवाब देने के लिए मुख्य सचिव को मैंने बुलाया है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम स्थित दफ्तर में भी पुलिस छापेमारी पर बात होगी।
राजभवन के सूत्रों ने बताया है कि दोनों ही मुद्दों पर मुख्य सचिव से विस्तार में बातचीत हुई है। कौस्तव राय की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल ने आपत्ति जताई है क्योंकि इनके बारे में न तो राजभवन को जानकारी दी गई थी और ना ही नेता प्रतिपक्ष इसमें शामिल हुए थे। राज्यपाल ने मंत्रिमंडल द्वारा इन्हें नियुक्त करने के लिए उठाए गए सारे कदम और प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी मांगी है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष के नंदीग्राम स्थित दफ्तर में पुलिस कार्रवाई को लेकर भी मुख्य सचिव से जवाब-तलब किया गया है।