बैरकपु : राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे राज्यपाल अपनी पत्नी के साथ दक्षिणेश्वर पहुंचे। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे। पूजा कर के बाहर आए राज्यपाल ने पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा कि दक्षिणेश्वर बंगाल के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। यह मंदिर रामकृष्ण परमहंस की स्मृति को समर्पित है इसलिए वह पूजा करने आये थे। उन्होंने एक बार फिर बंगाल की संस्कृति की तारीफ की।
वहीं उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात और बंगाल के राजनीतिक संदर्भ के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया। बंगाल के राज्यपाल ने दक्षिणेश्वर के बारह शिव मंदिरों की परिक्रमा भी की। दक्षिणेश्वर मंदिर का दौरा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बंगाल मेरा दूसरा घर है। मैं यहां के लोगों से प्यार करता हूं। राज्यपाल इससे पहले भी बंगाल की तारीफ कर चुके हैं। बंगाल की कला, साहित्य और संस्कृति में अपनी रुचि को वह अक्सर व्यक्त करते आए हैं।