राज्यपाल मुर्शिदाबाद के लिए रवाना, मालदा पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम

कोलकाता : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद फैली हिंसा के बीच राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार सुबह मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल से मुर्शिदाबाद यात्रा टालने का आग्रह किया था जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।

राज्यपाल शुक्रवार सुबह 09 बजे सियालदह रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिये मालदा रवाना हुए। मालदा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को वे मुर्शिदाबाद के प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

राजभवन सूत्रों के अनुसार, शनिवार को राज्यपाल शमशेरगंज, धुलियान, सुत्ती और फरक्का जैसे इलाकों का दौरा कर सकते हैं। इन इलाकों में हाल ही में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। राज्यपाल की मृतकों के परिजनों से मिलने की योजना है। राजभवन सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल शनिवार रात ही कोलकाता लौट सकते हैं।

दूसरी ओर, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम शुक्रवार को मालदा पहुंची। टीम की सदस्य हिंसा के कारण घर छोड़ने को मजबूर हुए लोगों से मुलाकात कर रही हैं और शिविरों का निरीक्षण कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद में हिंसा के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने 20 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। हाई कोर्ट ने विस्थापितों की वापसी के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया है और प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *