कोलकाता : नाम लिए बगैर रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है। शनिवार को हल्दिया में एक श्रमिक सभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कुछ न्यायधीशों पर अंगुली उठाई थी। रविवार को बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी और राज्य के मुख्य सचिव को तत्काल इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
दरअसल शनिवार को हल्दिया में श्रमिक समावेश के दौरान तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कुछ जजों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे बात-बात में सीबीआई जांच का निर्देश दे देते हैं। इसके अलावा उन्होंने जजों पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर काम करने के भी आरोप मढ़ दिए थे।
रविवार को राज्यपाल (जगदीप धनखड़) ने अभिषेक का बिना नाम लिए कहा “एसएससी मामले में सीबीआई ने निर्देश देने वाले जज को निशाना बनाना निंदनीय है। एक सांसद ने सारी हदें पार कर दी हैं। सांसद ने संवैधानिक संस्था पर हमला बोला है। ये बेहद चिंताजनक है। मैं मुख्य सचिव से इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने को कह रहा हूं।”
राज्यपाल को जवाब देते हुए अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है कि मैं हमेशा सच बोलना पसंद करता हूं और उसी में विश्वास करता हूं। जनता देख रही है। आम लोग भलीभांति जानते हैं कि कौन हदें पार कर रहा है।