कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। अब ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल बिना कारण जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने में देरी कर रहे हैं। राज्य के आसन्न बजट सत्र की फाइल राज्यपाल द्वारा लौटाए जाने का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि बजट सत्र शुरू करना है और इसके लिए सत्र को बुलाने का अधिकार राज्यपाल के पास है। मैंने खुद ही हस्ताक्षर कर उनके पास इससे संबंधित अनुरोध पत्र भेजा था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए लौटा दिया कि इस पर मंत्रिमंडल का हस्ताक्षर चाहिए। मैं मंत्रिमंडल की प्रमुख हूं और मेरा हस्ताक्षर ही काफी है। बावजूद इसके आज एक बार फिर हम लोगों ने मंत्रिमंडल का हस्ताक्षर कर उनके पास दस्तावेज भेजे हैं। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई बार राज्यपाल बिना कारण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने में देरी करते रहे हैं इसीलिए वह राज्य सरकार के कार्यों में सहयोग करने के बजाय बाधित कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने बजट सत्र बुलाने संबंधी अनुरोध पत्र को यह कहते हुए वापस लौटा दिया था कि संवैधानिक नियमानुसार इस पर मंत्रिमंडल का हस्ताक्षर होना चाहिए।