कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी. वी. आनंद बोस ने शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग इलाके का दौरा किया है। यहां पंचायत चुनाव को केंद्र कर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं। इसके पहले उन्होंने भांगड़ का दौरा किया था। शनिवार को कैनिंग में गवर्नर ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की। साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा की घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। राज्यपाल ने शनिवार को अपना सारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द किया और हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने यहां सिंचाई विभाग के दफ्तर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। इसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद राज्यपाल बीडीओ दफ्तर पहुंचे।
राजभवन सूत्रों ने बताया कि शनिवार को राज्यपाल को पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्य में जाना था लेकिन कैनिंग में लगातार हिंसा की खबरें आ रही थीं जिसके बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द किया और घटनास्थल पर पहुंचे। बुधवार को नामांकन के दौरान यहां जमकर हिंसा हुई थी। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो गुट एक-दूसरे से भिड़ गए थे और तृणमूल तथा अन्य विपक्षी दलों के बीच भी तकरार हुआ था। इसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया था जिसमें एसडीपीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यहां मौके पर पहुंचे राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से बात करने के साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी हिंसा कर रहा है उसके खिलाफ बेखौफ कार्रवाई करें। बाकी कोई समस्या होगी तो राजभवन हस्तक्षेप करेगा।