कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच टकराव भरे माहौल के बीच अब राज्यपाल ने अपनी एक नई परेशानी का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री संवैधानिक नियमों को दरकिनार कर उनसे बातचीत नहीं कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री के गोवा दौरे का एक वीडियो ट्विटर पर डाला है जिसमें ममता कह रही हैं कि “राजभवन में एक राजा बैठता है”।
इसे लेकर राज्यपाल ने कहा है, “गोवा के अपने राजनीतिक दौरे के दौरान ममता बनर्जी का यह रुख पूरी तरह से अनापेक्षित और अनुचित है। मैंने 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए आग्रह किया क्योंकि संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोगों के लिए सेवा और सद्भाव की भावना के साथ काम करना प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन खेद है कि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, कोई संवाद नहीं करती और कोई विचार-विमर्श नहीं करती।”
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल को बंगाल का शत्रु बता कर कहा था कि वह राजभवन में बैठकर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।