कोलकाता : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं और साधु-संतों का सैलाब उमड़ने लगा है। राज्य सरकार की ओर से कोलकाता के आउट्रामघाट सेवा शिविर मैदान में विशेष व्यवस्था की गई है, जहां देशभर से आए संत समाज के लोग ठहर रहे हैं। दूसरी ओर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के बाद पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि रोकी जा सके।
कोलकाता के बाबूघाट के पास स्थित आउट्रामघाट सेवा शिविर मैदान में गंगासागर जाने वाले यात्रियों और साधु-संतों का आगमन शुरू हो चुका है। हरिद्वार, इलाहाबाद और अन्य तीर्थस्थलों से आए संत यहां भजन-कीर्तन कर रहे हैं। सेवा शिविर मैदान में बड़ी संख्या में नागा साधु भी एकत्र होने लगे हैं। ये साधु 10 जनवरी को गंगासागर मेले के लिए रवाना होंगे।
शाम के समय यहां का नजारा बेहद भव्य रह रहा है। कुछ साधु धूनी रमाकर ध्यान में लीन थे, तो कुछ भजन-कीर्तन कर रहे हैं। श्रद्धालु ढोलक-झाल बजाकर भक्ति में डूबे नजर आए।
प्रयागराज से आए नाथ संप्रदाय के साधु ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि वे बुधवार को कोलकाता पहुंचे और रविवार को गंगासागर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 144 सालों बाद पूर्ण महाकुंभ लगा है इसीलिए गंगासागर में पुण्य स्नान करने के बाद वह सीधे तीर्थराज प्रयाग पहुंचेंगे। इसी तरह, हरिद्वार से आए विवेक प्रकाशानंद महाराज सोमवार को मेला स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।
सरकार ने की विशेष व्यवस्थाएं
गंगासागर मेले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। राज्य परिवहन विभाग की ओर से सरकारी बसों और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले वर्ष करीब 32 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, जबकि इस बार यह संख्या करीब 35 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी
गंगासागर मेले के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों की संभावित सक्रियता को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को सतर्क किया है कि दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में भारी भीड़ का फायदा उठाकर अवैध घुसपैठ हो सकती है।
सुंदरबन जिले की पुलिस ने सागर द्वीप के तटीय प्रवेश बिंदुओं, जैसे काकद्वीप के लॉट नंबर 8 और नामखाना के चेमागुरी पर कड़ी निगरानी रखी है। इस बार मेले के दौरान कुल 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। भारतीय तटरक्षक बल भी सुरक्षा में सहयोग कर रहा है।
सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम
गंगासागर मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए 1,150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार हर साल मेले के दौरान सुरक्षा मजबूत की जाती है, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के कारण कुछ घुसपैठिए मेले का फायदा उठाकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं।
14 जनवरी को पुण्य स्नान का शुभ मुहूर्त
गंगासागर मेले की शुरुआत आठ जनवरी से हुई है और यह 17 जनवरी तक चलेगा। पुण्य स्नान का शुभ मुहूर्त 14 जनवरी को सुबह 6:58 बजे से 15 जनवरी को सुबह 6:58 बजे तक निर्धारित किया गया है। लाखों श्रद्धालु इस दौरान गंगासागर में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
राज्य सरकार और प्रशासन गंगासागर मेले को सफल और सुरक्षित बनाने में पूरी तरह जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।