– गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे सोमवार की सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान
– दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्र भी मैदान में, अन्य कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में सोमवार को मध्य व उत्तर गुजरात की 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। इस चरण में 14 जिलों में भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।
चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत राज्य सरकार के आठ मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला और पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी के पुत्र तुषार चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर और मध्य गुजरात की ठाकोर, चौधरी और कोली समाज के लोगों के साथ बड़ी संख्या में ओबीसी मतदाताओं के मतदान पर सभी की नजरें टिकी हैं। चुनाव में 61 राजनीतिक दल भाग्य आजमा रहे हैं। दलों और निर्दलीय मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के 93, कांग्रेस की 90, एनसीपी के 3, आप के 93 समेत बहुजन समाज पार्टी के 44 और भारतीय ट्राइबल पार्टी के 12 और 285 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं।
मुख्यमंत्री और सात मंत्री हैं मैदान में
दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (घाटलोडिया) समेत ऋषिकेश पटेल (विसनगर), जगदीश पंचाल (निकोल), अर्जुन सिंह चौहाण (मेहमदाबाद), मनीषा वकील (वडोदरा शहर), कीर्तिसिंह वाघेला (कांकरेज), कुबेर डिंडोर (संतरामपुर), गजेन्द्र सिंह परमार (प्रांतिज) चुनाव मैदान में हैं। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (वीरमगाम) और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण) से चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस से यह नेता उम्मीदवार
इस चरण में कांग्रेस से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा (जेतपुर), गेनीबेन ठाकोर (वाव), जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) गुलाबसिंह राजपूत (थराद), इमरान खेड़ावाला, तुषार चौधरी, डॉ. सीजे चावड़ा (वीजापुर), महेन्द्र सिंह वाघेला व डॉ. किरीट पटेल के भाग्य का फैसला होना है।