गया में फर्नीचर शॉप की आड़ में चल रहा था बंदूक बनाने का कारखाना, कोलकाता पुलिस ने किया भंडाफोड़

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार के गया जिले में स्थानीय टेकारी थाने के साथ मिलकर एक अवैध हथियार कारखाने का भांडाफोड़ किया है। यह कारखाना एक फर्नीचर शॉप की आड़ में चल रहा था। मौके से बंदूक बनाने में एक्सपर्ट दो कारीगरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इनकी पहचान 43 साल के बिट्टू उर्फ मोहम्मद अनवर खान और 35 साल के वीरू कुमार के तौर पर हुई है। दोनों ही मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फर्नीचर शॉप मुकेश कुमार पासवान नाम का एक व्यक्ति का है। 40 साल का मुकेश पुलिस छापेमारी की भनक लगने के बाद फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। मौके से बड़ी मात्रा में लोहे की छड़े, कटिंग मशीन, मिलिंग मशीन, लेथ मशीन, ग्राइंडिंग मशीन और बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित बंदूके बरामद की गई हैं। स्थानीय टेकारी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Advertisement

कोलकाता पुलिस एसटीएफ के डीसी हरिकुमार पाई ने बताया कि टेकारी थाना क्षेत्र के पंचानपुर आउटपोस्ट अंतर्गत रानीबीघा गांव में फर्नीचर दुकान में अवैध हथियार कारखाने की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गई थी। गया दाउदनगर के गोह रोड में यह फर्नीचर शॉप है। एक मार्केट के अंदर इस दुकान की आड़ में लंबे समय से हथियार बनाने का काम चल रहा था। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *