कोलकाता : स्कूल जाने वाले विशेषाधिकार से वंचित बच्चों को शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने वाली स्वयंसेवी संस्था (NGO) ज्ञान दीपक ने गत 5 फरवरी को अपना तीसरा पुरस्कार वितरण समारोह मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान दीपक के छात्रों ने भव्य तरीके से किया था।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई। इसके बाद विभिन्न विषयों पर बच्चों ने अभिनय प्रदर्शन किया। ज्ञान दीपक फाउंडेशन की संस्थापक प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में समग्र सुधार के साथ ही गणित, विज्ञान, बांग्ला व हिन्दी जैसे विषयों में शीर्ष ग्रेड प्राप्त करने के आधार पर पुरस्कार दिए गए।
छात्रों के आत्मविश्वास से परिपूर्ण वक्तव्यों व अग्रेजी बोलने की कौशल को देखकर कार्यक्रम में मौजूद दर्शक व अतिथि चकित रह गए।
उल्लेखनीय है कि ज्ञान दीपक लगभग 220 छात्रों को सहयोग प्रदान करता है। इस योजना से 40 से अधिक शिक्षकों (ज्यादातर गृहणि) की एक टीम है और इसके केन्द्र बालीगंज, प्रमोद नगर (कोलकाता हवाई अड्डे के पास) और बिहार के गाँव गंगधारा व सोनपथई में स्थित हैं।