कोलकाता : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी खुश हैं। पूर्व बर्धमान में शनिवार को अपनी जनसंपर्क यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो रास्ता बंगाल ने 2021 में देश को दिखाया, कर्नाटक के लोगों ने उसी को अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता से भाजपा को पदच्युत करने की शुरुआत बंगाल से हुई।
बनर्जी ने कहा कि भाजपा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई कम करने और लोगों की मूलभूत जरूरतों की बातें नहीं करती बल्कि धर्म के आधार पर भेदभाव और बंटवारे की राजनीति करना चाहती है। बंगाल के लोगों ने उसे नकारना शुरू किया था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता ने कभी भी कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील नहीं की। इस पर पलटवार करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर कोई ममता बनर्जी के खिलाफ बयान देकर सोचता है कि अच्छा कर रहा है तो हकीकत यही है कि वह भाजपा को और ताकत दे रहा है। चौधरी को नसीहत देते हुए अभिषेक ने कहा कि अगर वे ममता का समर्थन करते तो हो सकता है कर्नाटक में उनकी और 5-10 सीटें बढ़ जातीं।