बैरकपुर : सियालदह डिवीजन की मुख्य शाखा के आगरपाड़ा स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने की नोटिस लगाए जाने पर हॉकरों ने शनिवार को जुलूस निकाला। हॉकरों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर रेलवे हॉकरों को नहीं हटा सकती है।
जुलूस का नेतृत्व तृणमूल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने किया। जुलूस के बाद संगठन के लोगों ने रेलवे प्रबंधन व आर पी एफ के साथ बैठक की। संगठन के नेता गौर अधिकारी ने बताया कि कोरोना व लॉकडाउन की वजह से हॉकरों की अर्थव्यवस्था ख़राब हो गई थी। थोड़ी स्थिति ठीक हुई कि रेलवे ने हॉकरों को हटाने का नोटिस दे दिया। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर हॉकरों को हटने नहीं दिया जायेगा।