कोलकाता : शराब पीने के बहाने बुला कर दोस्तों ने एक युवक हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र के सुभाषपाली मैदान में घटी। मृतक की पहचान विशाल साव (25) के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी और घर में पत्नी व ढाई महीने का बच्चा है। विशाल चाट की दुकान लगाया करते थे।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 11 बजे विशाल को उसके दोस्त आकाश पाइक ने फोन कर बाहर बुलाया। आकाश के साथ उसके अन्य दो दोस्त राकेश और राहुल भी थे। विशाल की पत्नी ने उसे बाहर जाने से रोका, लेकिन वह नहीं माना और दोस्तों के बुलाने पर चला गया। आरोप है कि आकाश, राकेश और राहुल ने उसे सुभाषपाली मैदान में ले जाकर बुरी तरह पीटा और वहीं घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
परिवार को इस घटना की जानकारी करीब रात एक बजे मिली। परिजन तत्काल उसे सोनारपुर ग्रामीण अस्पताल लेकर गए, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए वहां से चित्तरंजन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार तड़के विशाल ने दम तोड़ दिया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सोनारपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में आकाश, राकेश और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।