Chhattisgarh : ‘सनी लियोनी’ के नाम पर ले रहा था ‘महतारी वंदन’ योजना का पैसा, गिरफ्तार होने पर युवक ने कहा…

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ महतारी याेजना में अभिनेत्री सनी लियाेनी के नाम पर जिस खाते में राशि जा रही थी, उस खाताधारक विरेंद्र जाेशी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक विरेंद्र जाेशी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि उसको फंसाया जा रहा है। उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया है।

वीरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि सनी लियोनी के नाम से मेरे खाते में पैसे आ रहे हैं, इसकी जानकारी मुझे रविवार को हुई। मेरे घर में जब वेरिफिकेशन के लिए प्रशासन की टीम आई, तब पता चला। उसके खाते में जो पैसे आए हैं, वह महतारी वंदन के नाम पर जमा नहीं हुए हैं। विरेंद्र जाेशी ने बताया कि सरकार के खाते से 10 महीने की राशि आई है, ऐसा बताया जा रहा है, जिसकी वह स्टेटमेंट निकलवाएगा, तो पता चलेगा। यदि मेरे खाते में पैसा जमा हाेगा ताे वह उस सरकारी पैसे काे वापस कर देगा। उन्हाेने कहा कि उसके साथ साइबर फ्रॉड किया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की राशि सनी लियोनी के नाम पर हर महीने खाते में ट्रांसफर हो रही थी। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद उस बैंक अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया था। खाते में हर महीने एक हजार रुपये भी डल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार एक एक्स यूजर ने स्क्रीन शॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था, जिसमें बताया गया था, कि बस्तर जिले के तालुर गांव में फर्जीवाड़ा किया गया है।

महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सिंस के नाम का आवेदन डाला गया था। आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ है। अभिनेत्री सनी लियोन का नाम हितग्राही के रूप में सामने आया है। हितग्राही की डिटेल में पति का नाम जॉनी सिंस का नाम दर्ज है। ग्राम तालुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत इस योजना का लाभ मार्च 2024 से एक खाते में दिया जा रहा है, जो असल में गांव के निवासी वीरेंद्र जोशी का है।

बस्तर कलेक्टर हरीश एस.का कहना है कि इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल खाते को होल्ड करवा दिया गया है। इस मामले में ग्राम तालुर के एक युवक की पहचान कर ली गई है। उन्हाेंने कहा कि जितने भी पैसे उस खाते में डाले गये हैं उसे रिकवर करवा लिया जाएगा। तालुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी जांच की जाएगी, इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *