कोलकाता : प्राथमिक विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में बुधवार शाम कोलकाता पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारियों ने एक प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार प्रधानाध्यापक का नाम बिमल कुमार दलुई है। वह मेदिनीपुर टाउन के चंद्रा हाई स्कूल में कार्यरत हैं। सहायक शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए हड़पने का आरोप है। दिब्येंदु सेठ नाम के व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बुधवार को विशेष अभियान चलाकर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिब्येंदु का आरोप है कि बिमल दलुई ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे कई चरणों में साढ़े तीन लाख रुपये लिए। दिब्येंदु का दावा है इसके बाद उन्होंने उसे कई फर्जी दस्तावेज भी दिए। लेकिन उसकी नौकरी का इंतजाम नहीं हो सका। दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक उसके पैसा भी नहीं लौटा रहे थे। इस घटना को लेकर कोलकाता के शेक्सपियर सरणी थाने में एक शिकायत दर्ज हुई। जिसके बाद पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की और आरोपित प्रधानाध्यापक को धर दबोचा।