कोलकाता : कचुआ स्थित लोकनाथ धाम में ‘गंगा मिशन’ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा करीब साढ़े तीन सौ लोगों का उपचार हुआ। दूरदराज के गांवों से आये इन रोगियों को निःशुल्क दवा भी प्रदान किया गया। नेत्र परीक्षण के बाद ऑपरेशन के उपयुक्त रोगियों की पहचान की गई जिनका ऑपरेशन शीघ्र ही निःशुल्क किया जाएगा। चश्मा भी नि:शुल्क देने की व्यवस्था है। इस मौके पर ‘गंगा मिशन’ के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इसके साथ ही उन्होंने लोकनाथ धाम में निर्मीयमान विद्यालय को माध्यमिक स्तर तक विस्तार के लिए भी ‘गंगा मिशन’ द्वारा धन मुहैया कराने का आश्वासन दिया।