कोलकाता : पिछले एक सप्ताह से लगातार लू और भीषण गर्मी से परेशान दक्षिण बंगाल वासियों के लिए मौसम विभाग में शनिवार दोपहर राहत भरी खबर दी है। विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक संजीव बनर्जी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है और दो दिनों से बारिश भी शुरू हो गई है। इसके बाद अब दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में लू चलने की आशंका खत्म हो गई है।
उन्होंने बताया कि 4 मई को बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात उठेगा जो 5 मई को निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा। यह धीरे-धीरे और अधिक शक्तिशाली होगा और अंडमान तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह बनेगा। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इसका प्रभाव बंगाल पर पड़ेगा या नहीं लेकिन इसकी वजह से तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश हो सकती है जिससे बंगाल के लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
आगामी सोमवार और मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। संजीव बनर्जी ने बताया है कि 4 और 5 मई को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। उत्तर बंगाल में सोमवार और मंगलवार को ओले भी गिर सकते हैं।