कोलकाता : गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब और अधिक सक्रिय हो गया है। जिसके कारण एक चक्रवातीय दबाव बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।
मौसम विभाग का कहना है कि यह प्रणाली धीरे धीरे झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगी इसका असर आज यानी मंगलवार को पूरे दक्षिण बंगाल में देखा जा रहा है।
कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम और दक्षिण 24 परगना जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, मंगलवार दोपहर या शाम से मौसम थोड़ा सामान्य हो सकता है। दक्षिण बंगाल में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी।
बुधवार से शुक्रवार तक बंगाल में बारिश की तीव्रता और कम हो जाएगी। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। शनिवार से फिर से गरज चमक और बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
उत्तर बंगाल की दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में आज दिनभर भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में गुरुवार से बारिश थोड़ी कम होने का पूर्वानुमान है।
देश के पश्चिमी हिस्से से एक ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश होते हुए बांकुड़ा और दीघा के रास्ते उत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इस ट्रफ लाइन और सक्रिय निम्न दबाव के कारण दक्षिण बंगाल के आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा के मछुआरों को उत्तर पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में न जाने की सख्त चेतावनी दी है।