कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इस पूरे सप्ताह तेज बारिश के आसार हैं। राजधानी कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में तेज आंधी-तूफान भी आ सकता है। लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार को कोलकाता में रुक-रुक कर कई बार बारिश हुई। 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 14.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान गिरकर 32.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस है।
हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के कई इलाक़ों में सोमवार की सुबह से बारिश हो रही है। यही हाल उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिंपोंग और जलपाईगुड़ी का है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।