कोलकाता : राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश शुरू हुई है। समुद्र तल पर बने निम्न दबाव की वजह से काल बैसाखी की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में भी सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में सुबह से ही बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो रही है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को सरस्वती पूजा है और इस तरह के मौसम की वजह से पूजा आयोजकों के साथ मूर्ति बनाने और बेचने वाले भी मुश्किल में पड़ गए हैं। सुबह के समय पूरे दक्षिण बंगाल के आसमान में घने काले बादल छा गए थे जिसकी वजह से दिन में ही दृश्यता काफी कम हो गई।
कोलकाता के तो कई हिस्सों में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक इसी तरह के मौसम रहने की संभावना है।