कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक जरूरी मामले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को बुधवार आधे घंटे के अंदर हाजिर होने को कहा। न्यायाधीश ने शाम पांच बजे के भीतर उन्हें हाजिर होने को कहा था और कानून मंत्री 25 मिनट के अंदर कोर्ट जा पहुंचे। 10 मिनट वहां रहे और फिर बाहर भी आ गए। न्यायाधीश उनसे कुछ जानना चाहते थे।
उन्होंने शाम 4:30 बजे आदेश दिया कि पांच बजे तक कानून मंत्री कोर्ट में पहुंच जाएं। राज्य के एडवोकेट जनरल को आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के कानून विभाग के सचिव को भी उपस्थित रहना होगा। उसी के मुताबिक पांच बजे से थोड़ा पहले मलय घटक कोर्ट में पहुंच गए।
न्यायाधीश ने उन्हें इसलिए बुलाया क्योंकि अलीपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट के जज अर्पण चटर्जी के तबादले का निर्देश हाईकोर्ट ने दिया था। लेकिन कानूनी सचिव ने बताया कि तबादले की फाइल कानून मंत्री के पास है इसलिए तबादला नहीं हो पाया है। इसी वजह से जज ने उन्हें हाजिर होने को कहा था। जैसे ही वह पहुंचे, न्यायाधीश ने कहा कि आप कोर्ट में आए हैं यह देखकर मैं बहुत खुश हूं।
कानून मंत्री ने बताया कि उनकी तबीयत बहुत अच्छी नहीं है। चिकित्सकों ने उन्हें 15 दिनों तक विश्राम करने को कहा है। इसके बाद न्यायाधीश ने सीबीआई जज के तबादले से संबंधित फाइलों के संबंध में जरूरी निर्देश दिए और कानून मंत्री को जाने को कहा।