कोलकाता : कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी यूनियनों के बीच जारी टकराव हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। मंगलवार को कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि यूनियन की लड़ाई बंद करनी होगी। न्यायमूर्ति ने कहा कि चिड़ियाघर हेरिटेज जगह है यहां यूनियन की लड़ाई नहीं होने दी जाएगी, इसे पूरी तरह से बंद करनी होगी। न्यायाधीश ने राज्य सरकार और चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से दी गई रिपोर्ट को देखने के बाद कहा कि गुरुवार को मामले की अगली सुनवाई होगी तब तक किसी तरह की कोई झड़प अगर हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले चिड़ियाघर के यूनियन पर कब्जे को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव हुआ था। इसे लेकर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त अपराध मुरलीधर शर्मा पर गंभीर आरोप लगे थे। दावा किया गया था कि पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी की मदद कर रही थी। इसी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई।