कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को दुर्गा पूजा पंडाल में ‘आरजी कर के लिए न्याय’ के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 9 युवकों को अंतरिम जमानत दे दी है। कोलकाता पुलिस ने बुधवार शाम को इन युवकों को गिरफ्तार किया था और उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
गिरफ्तार युवकों के परिजनों ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां जस्टिस शंपा सरकार की एकल पीठ ने शुक्रवार को इस मामले में विशेष सुनवाई की। सुनवाई के बाद जस्टिस शंपा सरकार ने 15 नवंबर तक के लिए सभी को अंतरिम जमानत दे दी। इसके लिए प्रत्येक आरोपी को हजार रुपये का निजी मुचलका देना होगा। साथ ही, उन्हें इस अवधि तक हर सप्ताह एक बार स्थानीय पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी।
जस्टिस सरकार ने यह भी टिप्पणी की कि पुलिस द्वारा बरामद व्हाट्सएप चैट्स और प्लेकार्ड्स में कोई भड़काऊ भाषण या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला संदेश नहीं पाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडाल में ‘न्याय’ के नारे लगाने की घटना इन नौ युवकों की 20 से 25 वर्ष की आयु के कारण अधिक उत्साह का परिणाम हो सकती है।