कोलकाता : नदिया जिला अंतर्गत कल्याणी में बने एम्स अस्पताल में कथित तौर पर राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर भाजपा विधायक की बेटी समेत कई अन्य लोगों की गैरकानूनी तरीके से नियुक्ति दिये जाने के मामले की जांच कर रहे राज्य सीआईडी से हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अब तक की जांच में सामने आये तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज के खंडपीठ ने आगामी 16 अगस्त तक जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
दरअसल बांकुड़ा के भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना की बेटी मैत्रेयी को कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से कल्याणी एम्स में नौकरी देने का आरोप लगा है जिसकी जांच राज्य सीआईडी कर रही है। गुरुवार को सुजीत चक्रवर्ती ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई थी जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई है। इसी मामले में कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है।
उल्लेखनीय है कि कल्याणी एम्स में मैत्रेयी को डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर नौकरी मिली है। उनका वेतन 30 हजार रुपये महीने है। आरोप है कि नियुक्ति प्रक्रिया का वह हिस्सा नहीं थीं, बावजूद इसके उनके पिता के भाजपा विधायक होने की वजह से नौकरी दी गई है। यह भी आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य लोगों को नौकरी मिली है।