कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट ने कोलकाता नगर निगम के अलावा राज्य की अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव कराने के संबंध में शुक्रवार को राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी और उसी दिन फैसला आने की भी संभावना है।
हाई कोर्ट में शुक्रवार को राज्य के कार्यकाल पूरा करने वाली सभी नगरपालिकाओं में एक साथ चुनाव कराने की याचिका पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि अन्य नगरपालिकाओं में चुनाव कब और कितने चरणों में संपन्न हो सकते हैं?
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता भाजपा नेता प्रताप बनर्जी के अधिवक्ता पिंकी आनंद ने कहा कि इसके पहले भी कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि कब वोट होंगे और कितने चरणों में होंगे। उसके बाद चुनाव आयोग ने बताया था कि छह से आठ चरणों में बाकी नगरपालिकाओं में चुनाव हो सकते हैं लेकिन तारीख नहीं बताई थी।
इसके जवाब में राज्य के महाधिवक्ता सोमेंद्र नाथ मुखर्जी ने कहा कि जब तक कोरोना की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक नगरपालिका चुनाव की तारीखें बता पाना राज्य के लिए संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि मई महीने के पहले ही राज्य सरकार चुनाव संपन्न करा देगी। अगर ऐसा नहीं कर पाएगी तो न्यायालय को पहले से सूचना भी दे दिया जाएगा।
इसके बाद ही कोर्ट ने एक बार फिर राज्य सरकार को कार्यकाल पूरा कर चुकी नगरपालिकाओं में चुनाव के लिए संभावित तारीखों के बारे में बताने का आदेश दिया है। हलफनामा के जरिए सोमवार से पहले यह जवाब देना है।