कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को सख्ती दिखाई है। न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने वर्ष 2016 में हुए प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के पूरे पैनल को रद्द करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि कुल 42 हजार 500 पदों पर जो नियुक्ति हुई है उस पूरे पैनल को रद्द कर दिया जाएगा। दरअसल अप्रशिक्षित 140 लोगों ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ी धांधली हुई है। हाईकोर्ट के आदेश पर हाल ही में नाम, रोल नंबर और प्राप्तांक के साथ एक सूची जारी की गई है। इसमें देखा गया है कि उनसे कम नंबर पाने वाले लोग शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। इसी को लेकर न्यायाधीश ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य तक जिनकी पहुंच नहीं थी उन्हें नौकरी नहीं दी गई, ऐसा क्यों हुआ है?
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 16 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी। उस दिन याचिकाकर्ताओं की ओर से अलग से हलफनामा दाखिल किया जाना है। उसके बाद इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है?