कोलकाता : हावड़ा जिले के आमता में छात्र नेता अनिस खान की अस्वाभाविक मौत के मामले में न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। हाईकोर्ट ने राज्य को आदेश दिया है कि इस मामले में जो भी प्राथमिकी दर्ज हुई और जांच हुई है उस बारे में रिपोर्ट कोर्ट को दी जाए। आगामी 24 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी। अधिवक्ता कौस्तव बागची ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने का आवेदन कोर्ट के पास किया था। न्यायमूर्ति राजशेखर महंथा ने सोमवार की दोपहर दो बजे तक इसमें लिखित आवेदन करने को कहा था जिसके मुताबिक अधिवक्ता ने आवेदन जमा किया था।
उल्लेखनीय है कि छात्र नेता की कथित हत्या पर राज्य की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पुलिस पर भी निष्क्रियता के आरोप लगे थे जिसके बाद छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया था। इसी मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी कर दिया है।