कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। परिषद ने छात्रों के पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा 28 सितंबर से बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दी गई है।
ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने के अलावा, परिषद ने प्रश्न की रूपरेखा की घोषणा की है। शुक्रवार को पता चला कि 2019 के प्रश्न पैटर्न के अनुसार ही हायर सेकेंडरी की परीक्षा वर्ष 2023 में होगी। साथ ही बताया गया है कि पार्ट ए और बी में सिर्फ एक ही प्रश्न होगा।
परिषद ने उच्च माध्यमिक में छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग जोन या इलाके बांटे हैं। उत्तर बंगाल, मेदिनीपुर और बर्दवान में परिषद कार्यालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के छात्रों को अगले दिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है।
कोलकाता जोन के छात्रों के मामले में पंजीकरण दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि परिषद का यह फैसला रजिस्ट्रेशन का काम जल्दी निपटाने के लिए किया जा रहा है। परिषद की तरफ से जानकारी दी गयी है कि देरी होने पर 28 अक्टूबर तक जुर्माने के साथ नाम पंजीकरण कराया जा सकेगा। परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकरण सूची जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 9 दिसंबर कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने साल 2023 की हायर सेकेंडरी परीक्षा की तारीख की घोषणा पहले ही कर दी है। हायर सेकेंडरी की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी और 27 मार्च तक चलेगी। यह भी जानकारी दी गई है कि हायर सेकेंडरी परीक्षा, 2023 के परिणाम 10 जून, 2023 तक प्रकाशित किए जाएंगे।